
टीम की जनपद के थाना किच्छा क्षेत्र में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
रुद्रपुर। एसटीएफ कुमाऊं की एएनटीएफ यूनिट ने जनपद के थाना किच्छा क्षेत्र में दो अंतराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने दोनों के कब्जे से तकरीबन 80 लाख कीमती हेरोइन बरामद की। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान एएनटीएफ यूनिट ने थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 80 लाख रूपये की हेरोइन के साथ दो अंतर्राजीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों से करीब 262 ग्राम अवैध हेरोइन मिली। उन्होंने बताया कि सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार देर शाम को किच्छा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए यूपी के नशा तस्करों को दबोचा। उन्होंने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आये हैं जो रायनवादा बरेली का रहने वाला है। टीम को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी मिली है। टीम जल्दी ही कार्रवाई करेगी।
गिरफ्तार नशा तस्कर
1- चमन बाबू पुत्र नेम चंद निवासी रायनवादा थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी।
2- नाम मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी निवासी मुंडिया जागीर थाना देवरनियाँ बरेली यूपी।
टीम में एसआई विपिन चंद्र जोशी,एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण,हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह,वीरेंद्र चौहान,इसरार अहमद, मोहित जोशी समेत
थाना किच्छा पुलिस से एसआई हेम चन्द्र तिवारी,उमेश सिंह आदि शामिल रहे।