उत्तराखंड के विधायकों को मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के तार मणिपुर से भी जुड़े

तलबी वारंट एवं विवेचात्मक कार्यवाही को मणिपुर पुलिस पहुंची एसएसपी कार्यालय,मांगा सहयोग
रुद्रपुर। मंगलवार को पुलिस कार्यलय मणिपुर पुलिस पहुंची। मणिपुर पुलिस ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से विगत दिनों उच्च पद दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी को लेकर मुलाकात की। मणिपुर पुलिस ने एसएसपी को बताया कि ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों गौरव नाथ और उवैश पर मणिपुर में भी मुकदमे पंजीकृत हैं। आरोपियों ने मणिपुर में विधानसभा अध्यक्ष और विधायक को उच्च पद दिलाने के नाम पर ठगी के मुकदमे पंजीकृत हैं। जिस सम्बन्ध में थाना इम्फाल में एफआईआर नंबर 51 (02) 2025 धारा 318(4)/ 319(2) बीएनएस तथा एफआईआर नंबर 53(2)2025 धारा 318(4)/ 319(2) बीएनएस पंजीकृत है। उक्त संबंध में मणिपुर पुलिस ने तलबी वारंट एवं विवेचनात्मक कार्रवाई के लिए एसएसपी से सहयोग मांगा।
एसएसपी ने उक्त संबंध में मणिपुर पुलिस को हरसंभव सहायता के लिए संबंधित को निर्देशित किया। बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह के नाम पर उत्तराखंड के रुद्रपुर, नैनीताल विधायक के अलावा हरिद्वार क्षेत्र के एक विधायक को मंत्री बनाने का लालच देकर करोड़ों रुपए की मांग की थी।