Tuesday 20/ 05/ 2025 

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
अपराध

उत्तराखंड एसटीएफ ने वर्ष 2020 से फरार 25 हजार का ईनामी हिमाचल प्रदेश के ऊना से दबोचा

ईनामी ने रुद्रपुर में की थी लाखों की ठगी,हिमाचल प्रदेश में फर्जी नाम व आधार कार्ड से परिवार सहित छिपकर रह रहा था

रुद्रपुर। डीजीपी उत्तराखंड राज्य में जघन्य अपराधों में लंबे समय से वांछित इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे संघन अभियान के चलते एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया। एसएसपी एसटीएफ ने सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया। एसटीएफ की कुमायूँ युनिट ने रुद्रपुर के 25 हजार ईनामी अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ गुरप्रीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सिंह हाईटेक इंजीनियर्स रुद्रपुर को सुदूर हिमाचल प्रदेश के थाना सदर, ऊना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम ने तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुये पिछले 1माह से काम करते हुए अथक प्रयास से उक्त अपराधी की पहचान स्थापित की। इस कार्रवाई में एसआई बृजभूषण गुररानी, एएसआई प्रकाश भगत(सर्विलांस) की विशेष भूमिका रही। ईनामी ने अपने साथी के साथ मिलकर मेरठ निवासी ले.कर्नल से.नि. रक्षित कुमार से मकान व प्लाट दिखाने के नाम पर जालसाजी व धोखाधड़ी कर 2737000 रु. की ठगी की गयी थी। 22 नवंबर 2020 को कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। तभी से अपने परिवार के साथ फरार हो गया था। टीम ने चिन्ह्ति किया गया जिसके पास बॉबी ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र ठाकुर निवासी मेन रोड हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश का आधार पहचान पत्र था।
उत्तराखंड एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह,हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह,सुरेन्द्र सिंह कनवाल के अलावा कोतवाली रुद्रपुर से एसआई देवेन्द्र सिंह मेहता,अजय रावत आदि शामिल रहे।

Check Also
Close