168 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों में से 35 कर्मियों की रवानगी तिथि घोषित
वर्ष 2024 के माह जून में डीआईजी ने किए थे जनपद से अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण
रूद्रपुर। जनपद से अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण हुए 168 पुलिस कांस्टेबलों में से 35 कर्मियों की रवानगी तिथि घोषित कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक निर्धारित अवधि पूर्ण होने पर जिले से डीआईजी ने तबादले किए थे। उक्त तबादलों में एसएसपी ने तीन दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को रवानगी तिथि निर्धारित कर दी। उनमें 12 कांस्टेबलों को पिथौरागढ़ स्थानांतरित किया गया है। इन पुलिस कर्मियों को 5 मार्च तक पिथौरागढ़ जनपद जाने के निर्देश दिये गये है। स्थानांतरित किये गये पुलिस कर्मियों में बाजपुर थाने के कांस्टैबल कृष्ण चन्द्र सिंह, क्षेत्रधिकारी कार्यालय बाजपुर के कैलाश चन्द्र, थाना जसपुर के महिपाल सिंह, खटीमा के संतोष प्रसाद, जसपुर के प्रकाश चन्द्र, काशीपुर के दीवान सिंह, ट्रांजिट कैम्प से अनिल कुमार, काशीपुर थाने से त्रिभुवन सिंह, मनोहर लाल, केलाखेड़ा से बाला सिंह राणा, थाना कुण्डा से चंदन सिंह, थाना पुलभट्टा से प्रकाश सिंह आदि शामिल हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष डीआईजी कार्यालय से जारी स्थानान्तरण सूची में शामिल अन्य पुलिस कर्मी स्थानांतरण तिथि से ही अपनी रवानगी का इंतजार में हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो जनपद में अधिक तर पुलिस कर्मी निर्धारित समय से अधिक समय से जमें पड़े हैं। वह भी काशीपुर क्षेत्र में।