Tuesday 20/ 05/ 2025 

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
अपराध

रुद्रपुर पुलिस की वारंटियों की गिरफ्तारी को बड़ी कार्रवाई

एक इनामी अभियुक्त समेत तीन अन्य वारंटी गिरफ़्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की

रुद्रपुर। पुलिस का प्रदेश में वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस में भी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने तीन वारंटी समेत एक ईनामी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में कोतवाली रुद्रपुर का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने इस अभियान में वारंटी जोगेंद्र सिंह पुत्र रिशिपाल सिंह निवासी रुद्रपुर रोड बगवाड़ा रुद्रपुर के खिलाफ केस संख्या 6491/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम,राकेश कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम सियाठरी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश संबंधित केस संख्या 398/2024 धारा 363,366 376 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट,दिवाकर पुत्र धर्मपाल निवासी तराई विहार फाजलपुर महरौला संबंधित केस संख्या 344/ 2022 धारा 323, 504, 506 आईपीसी दर्ज है। तीनों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक इनामी अभियुक्त गुरदीप सिंह उर्फ गुरप्रीत पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी कुबेर रेजिडेंसी सिंह इंजीनियर रुद्रपुर के खिलाफ संबंधित एफआईआर नंबर 679/2020 धारा 420 आईपीसी को ऊना हिमांचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। कोतवाल ने बताया कि सभी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई ललित मोहन रावल,एसएसआई नवीन बुधानी, चौकी प्रभारी रम्पुरा गणेश दत्त भट्ट,एसआई देवेंद्र मेहता, एसआई जितेंद्र कुमार,एसआई मोहन जोशी,अजय रावत,ध्यान सिंह, दलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close