रुद्रपुर पुलिस की वारंटियों की गिरफ्तारी को बड़ी कार्रवाई

एक इनामी अभियुक्त समेत तीन अन्य वारंटी गिरफ़्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की
रुद्रपुर। पुलिस का प्रदेश में वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस में भी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने तीन वारंटी समेत एक ईनामी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में कोतवाली रुद्रपुर का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने इस अभियान में वारंटी जोगेंद्र सिंह पुत्र रिशिपाल सिंह निवासी रुद्रपुर रोड बगवाड़ा रुद्रपुर के खिलाफ केस संख्या 6491/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम,राकेश कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम सियाठरी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश संबंधित केस संख्या 398/2024 धारा 363,366 376 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट,दिवाकर पुत्र धर्मपाल निवासी तराई विहार फाजलपुर महरौला संबंधित केस संख्या 344/ 2022 धारा 323, 504, 506 आईपीसी दर्ज है। तीनों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक इनामी अभियुक्त गुरदीप सिंह उर्फ गुरप्रीत पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी कुबेर रेजिडेंसी सिंह इंजीनियर रुद्रपुर के खिलाफ संबंधित एफआईआर नंबर 679/2020 धारा 420 आईपीसी को ऊना हिमांचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। कोतवाल ने बताया कि सभी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई ललित मोहन रावल,एसएसआई नवीन बुधानी, चौकी प्रभारी रम्पुरा गणेश दत्त भट्ट,एसआई देवेंद्र मेहता, एसआई जितेंद्र कुमार,एसआई मोहन जोशी,अजय रावत,ध्यान सिंह, दलीप कुमार आदि मौजूद रहे।