एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली,थाने में चला सफाई विशेष अभियान, कर्मियों ने श्रमदान कर सफाई की

रूद्रपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में सफाई अभियान चलाया गया। एसएसपी ने सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि एसएसपी ने कोतवाली,थाना,चौकी में सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिये थे। जिसके तहत रविवार को रुद्रपुर कोतवाली,ट्रांजिट कैंप, पंतनगर,चौकी सिडकुल पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन गदरपुर,आदि थानों में सफाई अभियान चलाया गया। थानों में सफाई अभियान सुबह ही शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर सफाई की। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी, ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक इंस्पेक्टर मोहन चंद पांडे,एसएसआई ललित मोहन रावल,एसएसआई नवीन बुधानी, चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार,चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार,एसआई विकास रावत, एएसआई संतोष कुमार, एएसआई हृदेश परिहार, हेड कांस्टेबल चंदशेखर टाकुली,कैलाश चंद्र, हरीश सनवाल, महेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। इधर काशीपुर सर्किल के सभी थानों में में भी सफाई अभियान चलाया गया।


