दबंगों ने पडौसी घर में घुसकर परिजनों पर हमले का प्रयास किया, बमुश्किल जान बचाई

हमलावरों ने घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की, पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
रूद्रपुर। आदर्श कालोनी वार्ड 29 में कुछ लोगों ने एक घर में धावा बोलकर धारदार हथियारों से परिवार पर हमले का प्रयास किया। परिवार के लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। जाते जाते हमलावर घर के बाहर खड़ी कार सहित दो वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करके फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस को दी तहरीर में आदर्श कालोनी निवासी गुलशन पत्नी मोहदम्मद मुजीब ने बताया कि बीती रात करीब नौ बजे वह घर पर परिवार के अन्य लोगों के साथ मौजूद थी। तभी पड़ोस का ही एक व्यक्ति घर में घुसकर गाली गलौच करने लगा। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया। आरोप है कि बाद में वह कुछ अन्य लोगों के साथ आया। सभी लोग तलवार और धारदार हथियारों से लैस थे। उन्होंने घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया लेकिन किसी तरह घर के लोगों ने गेट बंद कर खुद को बचाया। इस दौरान उक्त लोगों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गये। घटना से परिवार के लोग दहशत में है। फिलहाल समाचार लिखने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुयी थी। पुलिस का कहना है कि पुलिस जांच शुरू कर दी।