Tuesday 20/ 05/ 2025 

वेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचा
अपराध

एसटीएफ एएनटीएफ कुमाऊं ने 2.513 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को दबोचा, बाईक सीज

दरऊ क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पकड़े गए बाईक सवार तस्कर, बरेली से लेकर रुद्रपुर और बाजपुर में बेचने जाने की बात बताई

रुद्रपुर। कोतवाली किच्छा क्षेत्र में एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने पुलिस के साथ चैकिंग के दौरान बाईक सवार नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2.513 किलो ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
एएनटीएफ यूनिट के एसआई विपिन चंद्र जोशी अपने साथी हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, मोहित जोशी,एसआई हेम चन्द्र तिवारी, उमेश सिंह के दरऊ के पास शांति व्यवस्था अवैध पदार्थ व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए चैकिंग कर रहे। इसी बीच दरऊ की तरफ से एक बाईक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे हाथ देकर रुकने का इशारा किया। बाईक सवार ने पुलिस को देख बाईक मोड़ कर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे किसी तरह मय बाईक के दबोच लिया। उसने पेट से एक सफ़ेद रंग की पन्नी निकालकर खेत की तरफ फेंकने वाला था। तभी ही वाला था। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले ली। पूछताछ में उसने अपना नाम पता हेमंत कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम चकदहा थाना शाही जिला बरेली बताया। पन्नी में अफीम बरामद हुई। बाईक के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भानु प्रताप पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम खानपुर पोस्ट एवं थाना भोजीपुरा जिला बरेली बताया। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से 2.513 किलो ग्राम अफीम मिली। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह अफीम वह ननुआ जो मीरगंज का रहने वाला है उससे ले कर आए है। बेचने के लिए रुद्रपुर,बाजपुर की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी की गई है। दोनों को कोतवाली ले जाया गया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।

Check Also
Close