Tuesday 20/ 05/ 2025 

गांजा की तस्करी में दो तस्कर 48.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारी
खेल

चतुर्थ जिला स्तरीय महिला जु–जित्सू प्रतियोगिता में जिले की 127 बालिकाओं ने दिखाए जौहर

मुख्य अतिथि बोले समाज में लड़कियों के लिये ये बहुत जरुरी है कि वो सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें

रुद्रपुर। जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में चतुर्थ निःशुल्क जिला स्तरीय महिला जु–जित्सू प्रतियोगिता 2025 का आयोजन श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति पूर्व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ. अनिल शर्मा, विशिष्ठ अतिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर की प्रधानाचार्या सुमन व्यास,मुकेश राय, टाटा लिमिटेड स्टील लि. दिल्ली के चेयरमैन अनिल नेगी, जिला जु-जित्सू ऐसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर महासचिव ऋषि पाल भारती ने सयुंक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय कर किया। मुख्य अतिथि डॉ.शर्मा ने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं व बालिकाओ को सशक्त बनाने के लिए जिला जुजित्सु संघ कर रहा कार्य अत्यधिक सराहनीय है। समाज में लड़कियों के लिये ये बहुत जरुरी है कि वो सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें। उन्हें जीवन की हर सच्चाई और कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिये। महिलाओं के विकास के बिना देश और समाज का विकास अधूरा है। व्यास ने कहा कि बालिकाओं को किसी भी स्तर पर घबराने की जरूरत नहीं है। आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं, ताकि वह परिवार की जिम्मेदारी भी संभालने में पीछे न रह सके।कोषाध्यक्ष किशोर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज मे दिन प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओ के प्रति सभी महिलाओं व बालिकाओ को सशक्त व जागरूक करना है, जिससे कि सभी बालिकाएं व महिलाएं आत्मरक्षा को सीखते हुए अपने जीवन में आत्मरक्षा को प्रथम स्थान देकर अपनी रक्षा कर सकें। इस दौरान जिला जुजित्सु संघ के महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे जनपद से लगभग 127 बालिकाओं ने विभिन्न वर्गों की फाइटिंग स्पर्धा में जोहर दिखाते हुए पदक जीते। जिसमें सब जूनियर आयु वर्ग की विभिन्न भार की फाइटिंग स्पर्धा में यशिका शर्मा, सहजप्रीत कौर, बानी कौर, आलिया,श्रुति ग्राडे, संजना,अदिति,सोनाक्षी, शिवानी यादव, आंशिक शर्मा पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता के दौरान विगत दिनों थाईलैंड में आयोजित हुई द्वितीय जु-जित्सू यूथ एशियन चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को जिला जु-जित्सू एसोसिएशन एवं मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिन्ह एवं मालार्पण कर सम्मानित किया।आयोजक सचिव ऋषि भारती ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर अतिथियों एवं सभी ऑफिशियल, कोचों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 8 स्वर्ण पदक जीतकर रूद्रपुर टीम ने प्रथम स्थान, किच्छ टीम ने द्वितीय स्थान एवं गदरपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।निर्णायक भूमिका में कमल सिंह, हिमा भट्ट, रूनू शर्मा, प्रिय विश्वास, शिवानी लोरी, सृष्टि वशिष्ट शामिल रहे।

Check Also
Close