यूपी रोडवेज बस पर फायरिंग करने वाले पुलिस की पकड़ से दूर

पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चिन्हित करने की कार्रवाई में जुटी,ओवरटेक कर रहे बाईक सवार युवकों ने की थी फायरिंग
रूद्रपुर। यूपी रोडवेज बस पर ओवरटेक करने से रोकने पर बाईक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी । पुलिस ने बाईक सवार युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि अभी तक फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस के मुताबिक यूपी रोडवेज बरेली डिपो की बस संख्या यूपी 77 एएन 2873 का चालक सतीश यादव यात्रियों को लेकर बरेली से काशीपुर की ओर जा रहा था। बस काशीपुर मार्ग पर पहुंची तो ग्रीन पार्क के पास बाईक सवार युवकों ने बस से ओवरटेक करने की कोशिश की। सामने जगह न होने के करण बस चालक ने कुछ आगे जाकर बाईक को पास दिया। इससे गुस्साए बाईक सवार युवकों ने बस पर कई राउंड फायरिंग कर दी थी। धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। फायरिंग से बस के शीशे चटक गये। बस पर फायरिंग होने से बस में सवार यात्रियों में हड़कम्प मच गया।सूचना मिलने पर रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस बस चालक से घटना की जानकारी ली । पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि आराोपियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्रतार कर लिया जायेगा। बस चालक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ी की है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।