Tuesday 20/ 05/ 2025 

गांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारी
अपराध

यूपी रोडवेज बस पर फायरिंग करने वाले पुलिस की पकड़ से दूर

पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चिन्हित करने की कार्रवाई में जुटी,ओवरटेक कर रहे बाईक सवार युवकों ने की थी फायरिंग

रूद्रपुर। यूपी रोडवेज बस पर ओवरटेक करने से रोकने पर बाईक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी । पुलिस ने बाईक सवार युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि अभी तक फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस के मुताबिक यूपी रोडवेज बरेली डिपो की बस संख्या यूपी 77 एएन 2873 का चालक सतीश यादव यात्रियों को लेकर बरेली से काशीपुर की ओर जा रहा था। बस काशीपुर मार्ग पर पहुंची तो ग्रीन पार्क के पास बाईक सवार युवकों ने बस से ओवरटेक करने की कोशिश की। सामने जगह न होने के करण बस चालक ने कुछ आगे जाकर बाईक को पास दिया। इससे गुस्साए बाईक सवार युवकों ने बस पर कई राउंड फायरिंग कर दी थी। धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। फायरिंग से बस के शीशे चटक गये। बस पर फायरिंग होने से बस में सवार यात्रियों में हड़कम्प मच गया।सूचना मिलने पर रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस बस चालक से घटना की जानकारी ली । पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि आराोपियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्रतार कर लिया जायेगा। बस चालक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ी की है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

Check Also
Close