पंतनगर में आयोजित 17 वीं कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं प्रदर्शनी 2025 के दूसरे दिन सीएम धामी पहुंचे

पंतनगर। गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित 17 वीं कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं प्रदर्शनी 2025 के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का एक गौरवशाली अतीत रहा है। देश दुनिया के अंदर यहां से निकले हुए छात्र छात्रएं कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि सरकार खेती और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। भारत सरकार ने जो आम बजट पेश किया है उसमें भी किसानों को प्राथमिकता दी गयी है। कल जो राज्य का बजट प्रस्तुत हुआ है उसमें भी खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने प्रावधान किये हैं। किसान हमारी प्राथमिकता में हमेशा से रहे हैं। एक ओर मोदी सरकार कृषि उपज बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है वही सभी फसलों की एमएसपी बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। वर्तमान में किसानों को प्रदेश में तीन लाख रूपये का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है इसके अलावा कृषि उपकरण खरीदने पर भी 80 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है। प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के साथ ही सगंध खेती को भी बढ़ावा देने के लिए 6 एरोमा वैलियों को विकसित करने का काम किया जा रहा है। इस बार बजट में हमने किसानों और पशुपालकों के उत्थान हेतु करीब 463 करोड़ रूपये का अलग से भी प्रावधान किया है। गिरते भू जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इसको लेकर सरकार गंभीर है और सरकार ने बेमौमसी धान की खेती पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है और अन्य फसलों का उत्पादन बढ़ाने के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं समेत जिले के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन में पहुंच सीएम धामी ने कृषि विज्ञान प्रदर्शनी में लगे स्टालों को देखा और विवि के पशु विज्ञान महाविद्यालय की ओर से तैयार मडुआ की बर्फी और लस्सी का आनंद भी लिया। इस अवसर पर कुलपति डा मनमोहन सिंह चौहान, सचिव डेयरी भारत सरकार डा हिमांशु पाठक, सचिव एनईएएसएसएल डा डब्लू एस लाकड़ा, बजीत सिंह, अजीत नयन, मेयर विकास शर्मा, मंडी परिषद अध्यक्ष डा अनिल कपूर डब्बू, प्रो.दुर्गेश पंत, प्रेम चन्द्र शर्मा, पदमश्री डा.एमएल मदान, डा. योगेन्द्र रावत, डा आरबी सिंह, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
