Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राजनीति

नगर पालिका परिषद नगला के नवनिर्वाचित बोर्ड ने ली शपथ, विकास के नए युग का संकल्प

नव गठित नगर पालिका नगला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिन को एसडीएम ने दिलाई शपथ

रुद्रपुर। नगर पालिका परिषद नगला के नवनिर्वाचित बोर्ड ने एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, जिससे नगला के विकास की नई यात्रा का औपचारिक शुभारंभ हुआ। श्री दुर्गा पूजा स्थल नगला मार्केट में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में किच्छा के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदों को शपथ दिलाई।

“जनता के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प”

नगला बचाओ समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नवगठित नगर पालिका बोर्ड को बधाई देते हुए जनता के विश्वास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने नगला को बचाने की लड़ाई में हर संभव सहयोग दिया है, और अब नगर पालिका बोर्ड की जिम्मेदारी है कि वह विकास कार्यों को गति दे। उन्होंने नवनिर्वाचित बोर्ड से जनता के बीच बने रहने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।

अध्यक्ष सचिन शुक्ला का संकल्प – “वादे नहीं, कार्य करेंगे”

शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला ने कहा कि जनता के सहयोग और आशीर्वाद से उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, और वे इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा, “जो भी वादे हमने जनता से किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहेंगे। यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि जनता की सेवा का अवसर है।”

भव्य समारोह में उमड़ा जनसैलाब

इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल था, और जनता ने अपने नए जनप्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

शपथ ग्रहण समारोह में अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट, सभासद नेहा मिश्रा, सभासद ज्योति प्रसाद, सभासद नीलम यादव, सभासद सुनील रूहेला, सभासद अजय, सभासद गोपाल जोशी, सभासद धनोज यादव,महेंद्र, दिग्विजय सिंह खाती, नारायण सिंह अरमोली, प्रकाश बिष्ट, रामू बिष्ट, हरीश जोशी, संजय शुक्ला, शिव शंकर मिश्रा, सुनील प्रसाद, सोनाली दुबे, राजन लटवाल, सुभाष गुप्ता, संदीप अरोड़ा, धर्मराज जायसवाल, त्रिलोक नेगी, शेर सिंह, अखिलेश यादव, जितेंद्र गौतम, पूनम अग्रवाल, मीना शर्मा, करुणा तिवारी, अंकुर उपाध्याय, अजय यादव, नितिन मिश्रा, मुकेश कोली, राजेश कोली, विभोर बाठला, गौरव मुंजाल, इनु अरोरा, अंकित पाठक, नारायण पाठक, आदेश मिश्रा, अंगद यादव, मोनू गुप्ता, अरुण दीक्षित, रजत दीक्षित, जितेंद्र गुप्ता, अमरनाथ कश्यप, मूलचंद कोली, धनीराम, समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also
Close