Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राजनीति

सीएम धामी के बचाव में खुल कर उतरे पूर्व विधायक ठुकराल

विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा बंटी कोली के परिवार पर कोई राजनीति न करें,मेरा परिवार है, में इनके साथ खड़ा हूं,यह लोग पहले कहां थे

रुद्रपुर। गुरुवार को रुद्रपुर में भाजपा मेयर प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्व बंटी कोली के घर पर न जाने को लेकर उठे राजनीति पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बचाव में उतर आए। पूर्व विधायक ठुकराल न केवल बचाव में आए बल्कि सीएम धामी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने विपक्ष को बंटी कोली के परिवार पर राजनीति न करने की चेतावनी दी। बता दें कि गुरुवार दोपहर सीएम धामी रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। इसी बीच सीएम के रम्पुरा में स्व बंटी कोली के घर आने की खबर रम्पुरा में घूमने लगीं। जब सीएम देहरादून चले गए तो रम्पुरा में सीएम पर बंटी कोली परिवार का अपमान बताते हुए नाराजगी जताई। बताया जाता है कि इस दौरान वहां पर सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। कांग्रेस के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ समेत अन्य कांग्रेसी पहुंच गए। उन्होंने भी सीएम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। बताया जा रहा है कि इसी बीच पूर्व विधायक ठुकराल सीएम के बचाव में उतर आए और उन्होंने सीएम से बातचीत कर बंटी कोली के भाईयों से बात कराई। ठुकराल ने सीएम का बचाव ही बल्कि सरकार की उपलब्धि भी गिनाई। ठुकराल ने कहा कि सीएम को देहरादून जाना था, इसी लिए वह चले गए। उन्होंने आश्वासन दिया है जब भी रुद्रपुर आएंगे तो वह बंटी कोली के परिवार से मिलूंगा। पूर्व विधायक ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और कहा कि किसी को भी बंटी कोली के परिवार पर राजनीति करने का अधिकार नहीं है। उनका परिवार में, वह खुद उस परिवार के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। किसी को बंटी के परिवार पर ज्यादा हमदर्दी दिखाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पूर्व सीएम रावत पर भी कटाक्ष किया, उन्हें अब याद आ रही है बंटी कोली की, उसके दाह-संस्कार में आते या श्रद्धांजलि सभा में आते। पूर्व विधायक ने कहा कि अब कोई राजनीति नहीं करेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक के साथ बंटी कोली के दोनों भी मौजूद रहे, लेकिन दोनों भाइयों ने कुछ नहीं बोला। अब देखना होगा विपक्ष निकाय चुनाव में कहा तक सफल होता।

Check Also
Close