भाजपा नेता गाबा और तनेजा ने सीएम धामी का पुष्प माला एवं गदा भेंट कर किया जोरदार स्वागत

रुद्रपुर में सीएम धामी का रोड शो गल्ला मंडी से शुरू हुआ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर पहुंचने पर भाजपा नेता सुशील गाबा एवं जगदीश तनेजा ने दर्जनों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बड़ी पुष्प माला पहनाकर एवं गदा भेंट कर जोरदार स्वागत किया। भाजपा नेताद्वय ने विधायक शिव अरोरा एवम मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को भी गदा भेंट की। गुरुवार दोपहर बाद यहां पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करते हुए भाजपा नेता जगदीश तनेजा ने कहा कि धाकड़ धामी ने एक ओर जहां तुष्टीकरण, लैंड जिहाद और जबरन धर्मान्तरण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर तथा राज्य में समान नागरिक संहिता लागू कर देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने की दिशा में आगे बढ़े हैं, वही दूसरी ओर भ्रष्टाचार, नकल माफिया और दंगाइयों पर नकेल भी कसी है। भाजपा नेता सुशील गाबा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री धामी की विकासपरक योजनाओं तथा विधायक शिव अरोरा की योजनाबद्ध रणनीति एवं बूथ स्तर तक के मजबूत संगठन के चलते रुद्रपुर में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं अधिसंख्य पार्षद ऐतिहासिक जीत की और बढ़ रहे हैं। निश्चित रूप से इस बार भाजपा प्रत्याशी मेयर सीट पर ऐतिहासिक जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे।
इस दौरान प्रीत ग्रोवर,सुमित छाबड़ा, अरविंद गंगवार,मोनू निषाद, महेंद्र आर्या, कमल पाल, नाजिर हुसैन,कमलेश गुप्ता,अमित मिश्रा आदि मौजूद थे। इधर सीएम धामी का गल्ला मंडी से रोड शो शुरू हुआ। यहां से सीएम का रोड शो ट्रांजिट कैंप पहुंचा।

