Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राजनीति

नगर निगम में इस बार हैट्रिक बनायेगी रूद्रपुर की जनताः विकास शर्मा

वार्ड 32 की कई कालोनियो में भाजपा प्रत्याशी ने किया धुंआधार जनसंपर्क

रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा नगर निगम के वार्ड 32 भूरारानी, हंस विहार फेस 1 स्वागत इंक्लेव, बसंुधरा फेस 2 सहित कई कालोनियों में भाजपा नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धुंआधार जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान जगह जगह विकास शर्मा का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने भाजपा सरकार एवं पूर्व मेयर रामपाल की उपलब्धियों को गिनाया और अपनी प्राथमिकता को भी बताया। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर के विकास धामी सरकार के विकास कार्यों से जनता का रूझान भाजपा की ओर है, इस बार नगर निगम में भाजपा ऐतिहासिक जीत के साथ हैट्रिक बनाने जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से वादा किया कि वह मेयर बनतें हैं तो शहर की जो प्रमुख समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है। निकाय चुनाव में जनता का रूझान पूरी तरह भाजपा की ओर है, हर वर्ग के समर्थन से भाजपा रिकार्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार की सोच सबका साथ सबका विकास की है। सीएम धामी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को देश में नई पहचान दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के मार्गदर्शन में रूद्रपुर को भी नई पहचान दिलाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा का मेयर ही रूद्रपुर के विकास को नई उंचाईयों तक ले जा सकता है।भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता के एक एक वोट की कीमत विकास करके चुकाई जायेगी।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता अनिल चौहान, भारत भूषण चुघ, भरत शाह, हैप्पी धारीवाल, राजेन्द्र कालड़ा, बबलू दिवाकर, अमित कालरा, लक्ष्मण साहनी, जगसोरन मलिक, आनंद सिंह धमी, सुनील चुघ, ठाकुर जगदीश सिंह समेत मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद

Check Also
Close