Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राजनीति

लघु व्यापारियों ने विकास शर्मा को दिया समर्थन

लघु व्यापारियों को हर हाल में मिलेगा हकः विकास

रूद्रपुर। लघु व्यापार मण्डल ने एक कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को चुनाव में पूरा समर्थन देने की घोषणा की। इस दौरान व्यापारियो ने विकास शर्मा का जोरदार स्वागत भी किया। कार्यक्रम में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि लघु व्यापारियों की जो भी समस्याएं हैं उनका प्राथमिकता से निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में जिन भी लघु व्यापारियों को अतिक्रमण के चलते उजाड़ा गया है, उन्हें बसाने के लिए वेंडिंग जोन बनाया गया है, चुनाव के बाद वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को दुकानें आवंटित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि लघु व्यापारी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जायेगा। मेयर प्रत्याशी ने कहा कि ठेली फड़ वालों के साथ साथ नैनीताल रोड से उजाड़े गये व्यापारियों के पुनर्वास के लिए भी योजना बनायी गयी हैं, इसमें जो भी अड़चनें आयेंगी उन्हें मुख्यमंत्री धामी से मिलकर समाधान कराया जायेगा।

Check Also
Close