Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राजनीति

पूर्व विधायक ठुकराल के भाई संजय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे मैदान में

कलेक्ट्रेट पहुंच रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा नामांकन पत्र

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई व समाजसेवी संजय ठुकराल ने नामांकन के आखिरी दिन कलेक्ट्रेट पहुंच मेयर प्रत्याशी का नामांकन पत्र जमा किया। संजय के साथ पूर्व विधायक ठुकराल के अलावा अन्य समर्थक मौजूद रहे। बता दें कि सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिन था। अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशीयों ने रिटर्निग अधिकारी के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए। बता दें कि निकाय चुनाव की घोषणा होते ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी कांग्रेस और भाजपा में मेयर पद की टिकट के लिए दावेदारों की दावेदारी शुरू हो गई। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई व समाजसेवी संजय ठुकराल के समर्थक कांग्रेस से टिकट दिलवाने में जुट गए। वह लगातार कांग्रेस के नेताओं से संपर्क करते रहे। नामांकन के आखिरी दिन के एक दिन पहले तक उम्मीद लगाए रहे कांग्रेस से टिकट को। रविवार दोपहर को कांग्रेस ने मोहन खेड़ा को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद संजय व उनके भाई पूर्व विधायक रणनीति बनाने में जुट गए। रविवार की रात संजय के आवास पर समर्थकों की बैठक हुई। बैठक में समर्थकों ने अपनी अपनी राय रखी और सोमवार को संजय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया।

Check Also
Close