Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

15 अगस्त को देहरादून में सराहनीय सेवा पदक सम्मान से सम्मानित होंगे अपर उप निरीक्षक राजीव

वर्तमान में राजीव हल्द्वानी सेक्टर सीआईडी में तैनात हैं

एसटीएफ कुमाऊं में तैनात निरीक्षक एमपी सिंह,एसआई जोशी, मठपाल समेत कई अन्य भी सम्मानित होंगे

रूद्रपुर। आगामी 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस पर्व पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा सेवा एवं विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने की घोषणा की है। जिसमें सराहनीय सेवा सम्मान पदक प्राप्त करने वालों की सूची में हल्द्वानी सीआईडी सेंटर में कार्यरत अपर उप निरीक्षक राजीव कुमार का नाम भी शामिल है। इसके अतिरिक्त विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह,उप निरीक्षक विपिन जोशी, एसआई केजी मठपाल, प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, आरक्षी गुरवंत सिंह आदि के नाम शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सराहनीय सेवाओं के लिए 20 व विशिष्ट कार्य के लिए 34 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया जायेगा।

Check Also
Close