रुद्रपुर में तैनात ट्रेफिक पुलिस कर्मी की गुप्तकाशी में छत से गिरने से मौत, महकमें में शोक की लहर

माह मई में गया था चारधाम ड्यूटी में,2012 बैच का था कर्मी
रुद्रपुर– रुद्रपुर से चारधाम ड्यूटी पर गए ट्रेफिक पुलिस कर्मी जनपद रुद्रप्रयाग के थाना गुप्तकाशी की बैरिक की छत से गिरने से गंभीर रूप घायल हो गए। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने पुलिस कर्मी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मी की मौत की सूचना मिलने पर महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर में तैनात यातायात पुलिस कर्मी गणेश कुमार पुत्र रमेश राम निवासी पोस्ट थल तहसील डीडीहाट पिथौरागढ़ हाल जिला हरिद्वार के थाना ज्वालापुर गांव सुभाष नगर की यातायात ट्रेफिक रुद्रपुर में तैनाती हैं और वह मई माह में चारधाम ड्यूटी पर गया थे। वह गुप्तकाशी थाने की बैरिक में रूका हुआ था। शनिवार की करीब 12 बजे थाना गुप्तकाशी की बैरिक की छत से नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि उसी थाने में काशीपुर में तैनात टीएसआई यशवंत पाल भी रुके हुए हैं। उन्हें किसी के गिरने की आहट सुनाई दी। वह कमरे से बाहर निकल कर आए तो देखा गणेश लहूलुहान हालत में पड़ा है। उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी ली। घटना सूचना परिजनों को दी गई। परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गणेश 25 फरवरी 2012 बैच का कांस्टेबल था। पुलिस कर्मी की मौत की सूचना मिलने पर महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक बड़ा मृदभाषी था। महकमें के कर्मी रविवार रात को शव लेकर हरिद्वार पहुंचे। सोमवार को दाह संस्कार होगा। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के आवास पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।