Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

रुद्रपुर में तैनात ट्रेफिक पुलिस कर्मी की गुप्तकाशी में छत से गिरने से मौत, महकमें में शोक की लहर

माह मई में गया था चारधाम ड्यूटी में,2012 बैच का था कर्मी

रुद्रपुर– रुद्रपुर से चारधाम ड्यूटी पर गए ट्रेफिक पुलिस कर्मी  जनपद रुद्रप्रयाग के थाना गुप्तकाशी की बैरिक की  छत से गिरने से गंभीर रूप घायल हो गए। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने पुलिस कर्मी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मी की मौत की सूचना मिलने पर महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर में तैनात यातायात  पुलिस कर्मी गणेश कुमार पुत्र रमेश राम निवासी पोस्ट थल तहसील डीडीहाट पिथौरागढ़ हाल जिला हरिद्वार के थाना ज्वालापुर गांव सुभाष नगर की  यातायात ट्रेफिक रुद्रपुर में तैनाती हैं और वह मई माह में चारधाम ड्यूटी पर गया थे। वह गुप्तकाशी थाने की बैरिक में रूका हुआ था। शनिवार की करीब 12 बजे थाना गुप्तकाशी की बैरिक की छत से नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि उसी थाने में काशीपुर में तैनात टीएसआई यशवंत पाल भी रुके हुए हैं। उन्हें किसी के गिरने की आहट सुनाई दी। वह कमरे से बाहर निकल कर आए तो देखा गणेश लहूलुहान हालत में पड़ा है। उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी ली। घटना सूचना परिजनों को दी गई। परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गणेश 25 फरवरी 2012 बैच का कांस्टेबल था। पुलिस कर्मी की मौत की सूचना मिलने पर महकमें में शोक की लहर दौड़ गई।  मृतक बड़ा मृदभाषी था। महकमें के कर्मी रविवार रात को शव लेकर हरिद्वार पहुंचे। सोमवार को दाह संस्कार होगा। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के आवास पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Check Also
Close