Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राजनीति

अश्लील ऑडियो प्रकरण में किच्छा विधायक ने लिखा डीजीपी को पत्र, बेहड़ ने जांच को प्रभावित होने का जताया संदेह

एसएसपी को भी जांच से दूर रखने की उठाई मांग

रुद्रपुर। थाना प्रभारी की अश्लील ऑडियो प्रकरण की निष्पक्ष जांच को लेकर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने डीजीपी को पत्र लिखकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने आशंका जताई कि आरोपी थाना प्रभारी पीड़िता पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है। साथ ही जिले के कप्तान द्वेष भावना से कार्य कर रहे है। ऐसे में देहरादून स्तर पर आईपीएस अधिकारी की देखरेख में मामले की जांच कराने की मांग की। विधायक किच्छा ने शनिवार को डीजीपी को भेजे गए पत्र में कहा कि अश्लील ऑडियो का मुद्दा उठाने के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया,लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उनका आरोप था कि पुलिस लाइन अटैच आरोपी थानाध्यक्ष पीड़िता पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। जिसका सबूत पीड़िता के मोबाइल व्हाट्सएप पर मैसेज है। ऐसे में कोतवाल को देहरादून अटैच किया जाएं। एसएसपी पर व्यक्तिगत पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया। ऐसे में एसएसपी को जांच के दायरे से बाहर रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर के आईपीएस अधिकारी से जांच कराई जाए। विधायक ने 28 जून को पुलिस मीडिया ग्रुप में भेजे गए पूर्व विधायक के आने की सूचना प्रकरण की भी जांच होनी चाहिए,क्योंकि पुलिस की छवि को दागदार करने के प्रकरण में कही न कही पुलिस राजनीति कर रही है। मैसेज प्रकरण पुलिस मैनुअल के विरूद्व है। उन्होंने डीजीपी से प्रकरण को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया। ताकि पीड़िता को न्याय मिल सकें। 

Check Also
Close