
इंस्पेक्टर पर फोन पर युवती से अश्लील बातें का आरोप, आडियो रिकार्डिंग हुई थी वायरल
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। एसएसपी की यह कार्रवाई विधायक तिलक राज बेहड़ की धरने पर बैठने की चेतावनी के बाद हुई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले पंतनगर में दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष का मुकदमा दर्ज कर पिता पुत्री को जेल भेज दिया था। इस दौरान एक बहन पिता और बहन की पैरवी में लग गई थी। साथ ही दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए इंस्पेक्टर समेत अन्य आला अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच इंस्पेक्टर से युवती मिली तो उन्होंने उसे अपने झांसे में लेना शुरू कर दिया। साथ ही उससे अश्लील बातें करने लगा। जिस पर डीजीपी ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद महिला आइपीएस ने जांच शुरू कर दी थी। इधर वायरल आडियो को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से एक पत्र मिला और आडियो आया है। आडियो में थाने में धारा 306 की आरोपित युवती से अश्लील बात कर रहा है। जांच में आडियो एक साल पुराना मिला है। इंस्पेक्टर जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए वादी, प्रतिवादी, फरियादी और अभियुक्त ही क्यों न हो, इस तरह की बात करना पुलिस की छबि को धूमिल करता है। इसे गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। ताकि जांच प्रभावित न हो। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही।

पूर्व विधायक शुक्ला भी मिले एसएसपी से, कार्रवाई की मांग उठाई
रुद्रपुर। शुक्रवार को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसएसपी से कहा कि आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित किया जाए। ताकि जांच प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि जिस इंस्पेक्टर की अश्लील बातें करने का आडियो रिकार्डिंग वायरल हुई। जो निंदनीय है। इससे पुलिस महकमें की छवि खराब हो रही। साथ ही सरकार की भी छवि भी खराब हो रही है। इसी लिए कार्रवाई हो। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि आडियो की निष्पक्ष जांच हो । पूर्व विधायक के साथ पार्टी के कई लोग मौजूद रहे। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एसएसपी मंजुनाथ टीसी से मुलाकात करते पूर्व विधायक राजेश शुक्ला