काशीपुर पुलिस का झपटमार की घटना का खुलासा किया
2 झपटमार गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त बाईक और व लूटी गई चैन बरामद

रुद्रपुर। चीमा चौराहा पर बाईक सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और चैन भी बरामद कर ली। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि सीओ काशीपुर अनुषा बडौला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी कैमरे में बाईक सवार संदिग्ध दिखाई दिए। एसपी काशीपुर ने बताया कि संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। इसी बीच पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि नया ढेेला पुल की तरफ से घटना को अंजाम देने वाले बाईक सवार आ रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हैदर अली आदि को मय घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। लूटी गई चैन भी बरामद हो गई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि ईद का त्योहार मनाने के लिए घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक गिरफतार हैदर अली पुत्र युसूफ निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर,लहिक पुत्र तौफिक निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज। टीम में इंस्पेक्टर एके सिंह,एसएसआई सतीश कुमार शर्मा,एसआई विपुल जोशी समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।