Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

किच्छा कोतवाली में राशन डिपो स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विभागीय अधिकारियों ने राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर राशन डिपो का निरीक्षण के दौरान डिपो में कई खामियां मिली थी

रूद्रपुर। किच्छा क्षेत्र में राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर राशन डिपो का निरीक्षण करने के दौरान कई खामियां मिलने पर विभागीय अधिकारी भरत सिंह राणा ने किच्छा के डिपों स्वामी के विरूद्ध किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम नारायणपुर कोठा में कई लोगों को राशन नहीं मिलने तथा दुकान माह में मात्र 2 दिन खुलने कई कार्ड धारको को राशन नही मिलने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिस पर 10 अप्रैल दोपहर अशोक कुमार पुत्र विश्वनाथ सिंह सस्ता गल्ला विक्रेता नारायणपुर कौठा निवासी नारायणपुर की दुकान का निरीक्षण करने को उनको बुलाया गया। मौके पर पाया गया कि सस्ता गल्ला विक्रेता पूरे परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर जा चुका था। विक्रेता से कई बार फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु विक्रेता के उपस्थित नहीं होने के कारण एवं दुकान में ताला लगा होने के कारण दुकान का सम्पूर्ण निरीक्षण करना संभव नहीं हो पाया। विक्रेता को दोबारा 12 अप्रैल 2024 को सुबह अपनी दुकान पर समस्त अभिलेख सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। 12 अप्रैल 24 को सुबह सस्ता गल्ला विक्रेता नारायणपुर कोठा की दुकान का निरीक्षण सस्ता गल्ला विक्रेता अशोक कुमार तथा उनके चचेरे भाई भुवनेन्द्र प्रताप सिह के साथ किया गया। निरीक्षण में दुकान के बाहर किसी प्रकार का कोई नोटिस बोर्ड नहीं पाया गया तथा न ही स्टाक बोर्ड लगा पाया गया। मौके पर स्टाक में अंकित मात्र एवं गोदाम में रखा खाद्यान्न का मिलान किया। सस्ता गल्ला विक्रेता के द्वारा 4 अप्रैल 24 को गोदाम से खाद्यान्न का उठान किया गया था लेकिन बिक्री नहीं की गयी। इसकी रिपोर्ट डीएम समेत जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई। किच्छा पुलिस ने राशन डिपो स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Check Also
Close