आईपीएल क्रिकेट मैच में कई गुना लाभ कमाने के लालच में युवक फंसा, लाखों रुपए की ठगी
मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र का, मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति ने आईपीएल क्रिकेट मैच में पैसा लगाकर कई गुना लाभ कमाने का लालच देकर एक युवक से लाखों रूपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। धंजीत कुमार पुत्र निवास सिंह निवासी वार्ड 3 किशनपुर किच्छा ने कहा है कि 12 अगस्त 2023 को उसकेे व्हाटसेप मोबाईल नम्बर पर फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को आईपीएल का अधिकारी बताकर क्रिकेट मैच में पैसा लगाकर लाभ कमाने का लालच दिया गया । उन्होने पूरी प्रक्रिया बतायी और कहा कि आप पहले हमारे बताये एकाउंट में पैसे जमा करो फिर आपकी आईडी बनाकर उसमें प्वाइंट एड कर देगें फिर आप उन्ही प्वाइंट से क्रिक्रेट टीम सलेक्ट कर गेम खेलना। जिसमें आपको दुगुना चौगुना व दस गुना तक फायदा हो सकता है। पीड़ित के मुताबिक उसके बाद उन्होने उसेे बैंक के खाता संख्या दिये । जिसमें उसने कुल 660602 रूपये की धनराशि जमा की । उसके तुरन्त बाद उन्होने आईडी क्रियेट कर दी और वह उनके बताये अनुसार क्रिकेट टीम में पैसे लगाता रहा। इस अवधि में उसके खातो में पैसे भी आये। कुछ समय बाद जब उसके पैसे जाते रहे तो उनसे कहा कि सही टीम सलेक्ट करने पर भी नही दिये जा रहे है तो वह बहाने बाजी करते रहे और बाद में उनके द्वारा उसेे ब्लाक कर दिया गया । ठगी का एहसास हुआ। दर्ज कराई रिपोर्ट में उससे कुल 660602 रूपये की धनराशि ठग ली गई है। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।