Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

रुद्रपुर में भारत विकास परिषद् उत्तराखंड पूर्व प्रांत कार्यशाला आयोजित

दायित्व ग्रहण का भी आयोजन, राष्टगान के साथ हुआ समापन

रुद्रपुर। भारत विकास परिषद् उत्तराखंड पूर्व प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला एवं दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस प्रांतीय कार्यशाला का आतिथ्य भारत विकास परिषद् रुद्रपुर शाखा ने किया।कार्यशाला का शुभारम्भ भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा, उत्तर मध्य क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, क्षेत्रीय संगठन सचिव शरत चंद्र, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेन्द्र अरोरा, उत्तराखंड पूर्व प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल, प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा, रुद्रपुर शाखा के अध्यक्ष विष्णु सक्सेना, सचिव राहुल सिंघल, कोषाध्यक्ष शक्ति बाठला, उपसचिव जतिन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन सचिव शरत चंद्र ने प्रांतीय अध्यक्ष के लिए नरेश कंसल, प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा, प्रांतीय वित्त सचिव दीपक अरोरा, प्रांतीय महिला संयोजिका गीतू केसरवानी समेत अन्य दायित्वधारियों को शपथ दिलाई।

इस मौके पर खेड़ा ने भारत विकास परिषद् के उद्देश्य, लक्ष्य, पांच सूत्र (संपर्क, सहयोग, संस्कार,सेवा, एवं समर्पण), कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।ग्राम विकास एवं ग्रामीण स्वास्थ्य के कार्यक्रम जैसे दिव्यांग सहायता, एनीमिया मुक्त भारत, बनवासी सहायता, रक्तदान, पर्यावरण आदि पर भी बताया।क्षेत्रीय सचिव (संस्कार) अजय विश्नोई ने संस्कार प्रकल्प जैसे राष्ट्रीय समूह गान, भारत को जानो, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, परिवार संस्कार आदि कार्यक्रमों के बारे में बताया।क्षेत्रीय सचिव (संपर्क) राजेंद्र कुमार गुप्ता ने परिषद् के क्रियाकलापों के निमित्त वित्तीय नियमों एवं वित्तीय अनुशासन पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का समापन निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू ने किया। उन्होंने परिषद के इतिहास और समाज के उत्थान, परिवार में संस्कारों की आवश्यकता में परिषद की भूमिका के बारे में बताया।
इस कार्यशाला में निर्मल मेहता, पाला मेहता, राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य भारत को जानो सुखजीत कौर खिंडा, उत्तराखंड पूर्व प्रांत की प्रांतीय दायित्वधारी एवं प्रांत की 20 शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं महिला संयोजिका एवं अन्य दायित्वधारी उपस्थित रहे। संचालन भारत विकास परिषद् प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा एवं रुद्रपुर शाखा सचिव राहुल सिंघल ने किया। राष्ट्रगान के साथ इस प्रांतीय कार्यशाला का समापन किया गया।

Check Also
Close