24 घंटे में नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजने की कार्रवाई, मामला थाना पुलभट्टा क्षेत्र का

रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने 10 वर्षीय बालिका दुष्कर्म करने और धमकी के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे जेल भेजने कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि थाना क्षेत्र निवासी अफसर पुत्र असलम निवासी सिरौली कला ने उसकी दस वर्षीय पुत्री को लालच देकर बुलाया और पुत्री से दुष्कर्म किया। बताया कि पुत्री कई दिन से डरी सहमी हुई थी। जब उससे पूछताछ की तो उसने घटना से अवगत कराया। पीड़िता ने बताया कि अफसर ने किसी को इस बात को बताया तो जान से मारने की थमकी दी। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को सिरौली कला से गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।