डेढ़ साल से गुमशुदा युवक को एएचटीयू टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
जनपद पुलिस ऑपरेशन स्माइल अभियान को साकार बनाती

रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट आपरेशन स्माइल अभियान को साकार बना रहा। टीम ने डेढ़ वर्ष से लापता युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक के मिलने पर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। उत्तराखंड में गुमशुदा बच्चे , महिलाएं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास को 1 मई 2024 से 30 जून 2024 तक “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जनपद में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने ऑपरेशन स्माइल टीम एवं जनपद के सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं की शत प्रतिशत बरामदगी को निर्देशित किया। एएचटीयू टीम ने किच्छा कोतवाली क्षेत्र से डेढ़ वर्ष पहले लापता युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक के मिलने पर परिवार में मुस्कान लौट आई। टीम में कांस्टेबल रमेश चंद्र समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। बता दें कि जनपद में पिछले दिनों भी आपरेशन स्माइल ने दर्जनों लापता लोगों को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है।