Tuesday 20/ 05/ 2025 

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
अपराध

एसटीएफ की दिनेशपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई,नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

दो लोगों को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में नकली शराब में उपयोग में आने वाला सामान समेत कैमिकल बरामद

 

रुद्रपुर। इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स ने जनपद के थाना दिनेशपुर में बड़ा धमाका किया । टीम ने शहर में संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के उपकरण समेत कैमिकल बरामद किया। यह कार्रवाई रविवार को देर शाम को एसटीएफ कुमाऊं सीओ आरबी चमोली के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में दिनेशपुर पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मी ने की। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम को सीएम के उत्तराखंड के ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसटीएफ को इग्स व अवैध/नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने दिनेशपुर क्षेत्र में एक मकान में छापा मारा। वहां पर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों विशाल मण्डल व विकास मण्डल निवासी लालकुआँ के निवासी हैं। मौके से भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद किये। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि एसटीएफ को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। दिनेशपुर क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इसी सूचना पर टीम ने मकान को घेरकर छापा मारा। मकान के अन्दर 2 व्यक्ति नकली शराब बना रहे थे। मौके से भारी मात्रा में बाजपुर गुलाब माल्टा मार्का की तैयार नकली शराब व कैमिकल ,कच्चा माल व नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार दोनों युवक किराये पर मकान लेकर पिछले 1 महीने से उसमें नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे थे जो कि एक रिहायशी इलाका था। तैयार शराब को हल्द्वानी क्षेत्र के अलावा यूपी में सप्लाई की जाती थी।

गिरफ्तार आरोपी
1. विशाल मंडल पुत्र वीरेंद्र मंडल, निवासी बुधबाजार लालकुआं हाल निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल।
2. विकास मंडल पुत्र वीरेंद्र मंडल उपरोक्त।
आपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या- 156/2024,
धारा 60,60(2),60(9),72 आबकारी अधि0, थाना दिनेशपुर।

टीम में एसआई केजी मठपाल,
हेड कांस्टेबल महेन्द्र गिरि,किशोर कुमार, जगपाल सिंह,रविंद्र सिंह बिष्ट,गोविंद सिंह बिष्ट,आरक्षी मोहित वर्मा,गुरवंत सिंह,दीपक भट्ट,चालक संजय कुमार समेत थाना दिनेशपुर पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मी शामिल रहे।

क्षेत्र में चर्चा दिनेशपुर क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री एक माह से संचालित और पुलिस को पता तक नहीं। एसटीएफ ने संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी,तब जाकर पुलिस की नींद खुली और कार्रवाई में थाना पुलिस शामिल हो गई ।

Check Also
Close