हंस विहार कालोनी में चोरों ने किराएदार का मकान खंगाला
कई लाख के जेवरात, कीमती सामान समेत हजारों की नगदी उड़ाई

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र भूरारानी की हंस विहार कालोनी में चोरों ने किराएदार के मकान का ताला तोड कर कई लाख के जेवरात, कीमती सामान समेत हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक भूरारानी हंस विहार कालोनी निवासी रविंद्र गिरी ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में कहा है कि वह गोपाल भंडारी के मकान में परिवार के साथ किराए पर रहता है। रविवार को वह दवा लेने परिवार के साथ बरेली गया हुआ था। देर रात होने के कारण वह वहीं पर अपने रिश्तेदार के घर ही रुक गया था। सोमवार की सुबह घर पहुंचा तो दरवाजे का ताले टूटे पड़े। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा। उन्होंने बताया कि चोर घर का ताला तोड लाखों का सामान चुरा लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। इस दौरान रविंद्र गिरी ने बताया कि चोर घर से अलमारी में रखी सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी के पायल, एलइडी, लेपटॉप के साथ ही 80 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए है। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस का कहना था कि पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।