Tuesday 20/ 05/ 2025 

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
अपराध

एएनटीएफ और रम्पुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशे का सौदागर गिरफ्तार

1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद, रामपुर रोड चैकिंग के दौरान पकड़ा गया बाईक सवार नशे का सौदागर

1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद, रामपुर रोड चैकिंग के दौरान पकड़ा गया बाईक सवार नशे का सौदागर

रुद्रपुर। एएनटीएफ यूनिट और रम्पुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाईक सवार नशे का सौदागर गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक किलो से अधिक चरस बरामद की। पुलिस के मुताबिक एएनटीएफ यूनिट प्रभारी कौशल भाकुनी और रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी टीम के शनिवार शाम को रामपुर रोड प्रीत विहार मोड़ के समीप चैकिंग कर रहे। इसी बीच एक बाईक सवार बिना हेलमेट पहने बड़ी तेजी से आ रहा। वह पुलिस को देख बाईक मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिस को उस पर शक हुआ और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक़ पुलिस को उसके पीठ टंगा बैग की तलाशी लेने पर उसमें रखी पन्नी में चरस बरामद हुई। बाईक के भी कागजात नहीं थे। पूछताछ में उसने अपना नाम शंकर सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा निवासी ग्राम पचनाई पोस्ट अमोड़ी चौकी चल्थी थाना लोहाघाट जिला चम्पावत बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया नशा तस्कर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है और पहाड़ से एकत्र कर चरस रुद्रपुर समेत कई जगहों पर बेचने की बात भी बताई। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि नशे के सौदागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बाईक सीज कर दी गई। टीम में हेड कांस्टेबल भुवन पांडे,हरीश गोस्वामी, अमित जोशी, महेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

Check Also
Close