ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए महिला को गिरफ्तार किया, शराब बरामद

रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम और संदिग्धों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक महिला को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक महिला को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 26 लीटर शराब भी बरामद की। पुलिस महिला को थाने लेकर पहुंची। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम दीक्षा निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप बताया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस नशे के सौदागरों के साथ साथ संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है।