Tuesday 20/ 05/ 2025 

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
अपराध

ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए महिला को गिरफ्तार किया, शराब बरामद

 

रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम और संदिग्धों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक महिला को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक महिला को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 26 लीटर शराब भी बरामद की। पुलिस महिला को थाने लेकर पहुंची। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम दीक्षा निवासी वार्ड नंबर 4 आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप बताया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस नशे के सौदागरों के साथ साथ संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है।

Check Also
Close