बाजपुर पुलिस का एटीएम कार्ड बदल रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
पुलिस ने 28 भिन्न-भिन्न बैंकों के 215 एटीएम कार्ड समेत एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस,एक चाकू बरामद

रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ व अपराधो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बाजपुर पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एटीएम कार्ड,एक तमंचा, जिंदा कारतूस व चाकू बरामद किया। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि सीओ बाजपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बाजपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों और अपराधियों की धरपकड़ को बन्नाखेड़ा क्षेत्र में चैकिंग कर रही। इस बीच पुलिस ने 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। एसपी काशीपुर ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों से 1 तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। इसके साथ ही दोनो के कब्जे से 28 भिन्न-भिन्न बैंकों के 215 एटीएम कार्ड भी मिले। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि विभिन्न जगहों पर एटीएम से रुपए निकालने वालों की मदद करने के नाम से उनके एटीएम चेंज कर पैसे निकालने की बात बताई। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी काशीपुर ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में संदिग्धों पर विशेष ध्यान रखें। गिरफ्तार आरोपी अमरीक सिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी ग्राम चंदनपुर थाना गदरपुर। सुखवंत सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी सिंह ग्राम बरवाला थाना केलाखेडा।