
रुद्रपुर। जनपद में बैखौफ दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस पहली बार एक्शन मोड़ पर दिखी। पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए की वाहनों को सीज किया है। अचानक पुलिस की कार्रवाई चर्चा बनी हुई है। बुधवार को पुलिस का ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों ने इंदिरा चौक पर काशीपुर रोड से बरेली की ओर जा रहे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने कई ओवरलोड वाहनों को सीज की कार्रवाई की और सीज किए गए वाहनों को कब्जे में ले लिए। बता दें कि पुलिस ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पहली बार एक्शन मोड़ पर दिखी। वहीं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अचानक पुलिस की कार्रवाई चर्चा का विषय बना है। इधर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि शासन के आदेश पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई शुरू की गई है।