सोशल मीडिया पर सट्टा कारोबार का हो रहा है वीडियो वायरल
एसपी सिटी ने दिए संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
रुद्रपुर। शहर में एक प्रतिष्ठान में चल रहा सट्टा कारोबार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एसपी सिटी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सट्टा खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा। वायरल वीडियो को किसी ने एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल को भेज दी। इस पर एसपी सिटी ने वीडियो को गंभीरता से लिया और उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को स्थान को चिन्हित कर सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने बताया कि जिस के प्रतिष्ठान पर सट्टा खेला जा रहा है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस वीडियो में सट्टा खेलते दिखाई दे रहे हैं,उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। इधर संबंधित थाना प्रभारी ने भी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अधीनस्थों को सट्टा कारोबारियों को उठा कर लाने के निर्देश दिए। समाचार प्लस लाइव वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।