Tuesday 20/ 05/ 2025 

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
अपराध

रुद्रपुर में अल्मोड़ा निवासी युवती संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली

ट्रांजिट कैंप की राजा कालोनी में किराए पर रहती थी मृतका

 

= ट्रांजिट कैंप की राजा कालोनी में किराए के मकान में रहती थी मृतका (प्रिया आर्या )

मुकेश गुप्ता

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप पुलिस को युवती कमरे में फंदे पर लटकी मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतका के परिजन भी पहुंच गए। मृतका सिडकुल की किसी कंपनी में काम करती थी। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती कमरे में फंदे पर लटकी हुई है। सूचना पर महिला एसआई गोल्डी मय पुलिस के मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव फंदे से नीचे उतारा और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि 112 पर सूचना मिली थी। इस पर मौके पर महिला एसआई को भेजा गया। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा तो युवती टीन शेड के कमरे में कुंडे में लटकी थी। मकान मालिक से जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि मृतका 19 प्रिया पुत्री गोपाल राम अल्मोड़ा निवासी थी। यहां पर राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहती थी। मृतका के पास मिला मोबाइल पर कॉल आई। काल मृतका की मां का था। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर परिवार के लोग पहुंच गए। गोपाल राम ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में काम करता है। पुत्री की मौत की सूचना मिली। बताया कि डेढ़ वर्ष में रह रही थी और सिडकुल की किसी कंपनी में काम करती थी। उसके तीन बेटी और एक बेटा है। मृतका सबसे बड़ी थी।

Check Also
Close