Tuesday 20/ 05/ 2025 

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
राज्य

सड़क हादसे में मासूम की मौत, मां बाप गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती

गदरपुर रोड पर हुआ हादसा

मुकेश गुप्ता

रुद्रपुर। रविवार को थाना गदरपुर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाईक सवार दंपति और उसकी मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल दंपति को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि हादसे में घायल मासूम ने दम तोड़ दिया। परिवार में कोहराम मच गया। घायल दंपति बाजपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना स्थल थाना गदरपुर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतका अपने मां बाप के साथ बाईक से कीरतपुर आ रही थी। कीरतपुर में मृतका मासूम की ननिहाल बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि बाईक को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इससे बाईक सवार दंपति व उसकी मासूम बच्ची सड़क गिर गये। तीनों के गंभीर चोटें आई। हादसे की जानकारी मिलने पर घायल दंपति के परिवार के अस्पताल में पहुंच गए।

Check Also
Close