पहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
पुलिस ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू की, एक पक्ष 5 और दूसरे पक्ष से एक नामजद
रुद्रपुर। चौकी क्षेत्र पहाड़गंज में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। एक पक्ष ने फायरिंग करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर परर एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पहाड़गंज वार्ड 15 निवासी सददाम पुत्र शरीफ पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि 16 मई 2025 की रात 11 बजेंकालोनी ही निवासी दोस्त संदीप, मोहित के साथ खाना खाकर टहल रहा था। आरोप है कि इसी बीच पहाड़गंज निवासी विशाल, सौरभ, विपिन, पलविन्दर और रम्पुरा निवासी प्रिन्स आदि लोग एक राय होकर आये और दोस्तो के उपर लोहे कि रॉड पंच तंमचो की वट से जान लेवा हमला कर दिया। उक्त लोगों ने रोड पर तंमचे से फायर भी किये। बताया कि शोर शराबा सुन कर मोहल्ले के लोग बाहर निकले तो वह लोग जान से मारने कि धमकी देते हुऐ मौके से फरार हो गयें। हमले में उसके व दोस्त के चोटें भी आईं। पुलिस ने सद्दाम की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर दूसरे पक्ष से सौरभ पुत्र इंद्रपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 16 मई 2025 रात करीब 11:30 बजें ढाल पर खाना खाकर टहल रहा था। तभी पहाड़गंज निवासी संदीप, सददाम, मोहित उक्त तीनो लोगो ने एक राय होकर उसको लाठी डन्डो से मारपीट की। बाद में सददाम ने उसके हाथ पर चाकु मार कर उसे ढालसे नीचे खीचकर ले गयें। वह बडी मुश्किल से जान बचाकर भागा। जान से मारने की धमकी दी। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।