Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

दादा की दुकान पर जा रहा बाईक सवार युवक पर कातिलाना हमला

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दादा की दुकान पर जा बाईक सवार युवक को दबंगों ने रास्ते में घेर कर उस पर कातिलाना हमला कर दिया। हमले में उसके चोटें आई। मौके पर लोगों की भीड़ लगने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र फुलसुंगी बजरंग बिहार निवासी अमित राठौर पुत्र जसवन्त सिंह राठौर ने पुलिस को बताया कि उसके दादा की शमशान भूमि रोड़ पर साईकिल की दुकान है। 11 मई 2025 को समय लगभग सांय 6:40 बजे घर फुलसुंगा से बाईट से विवेक नगर से होकर शमशान भूमि रोड़ दुकान पर जा रहा था। रास्ते में जयदेव, रोहित, देव उर्फ पुलपुलिया, गोलू पासवान, मनोज, गोलू ने घेर लिया। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए रोहित ने उस पर ईंट का टुकड़ा मार दिया। जयदेव ने जान से मारने की नियत से पीठ पर तलवार से जानलेवा हमला किया। बताया कि देव उर्फ पुलपुलिया, गोलू पासवान, मनोज, गोलू ने नीचे गिरा कर बेहरमी से पीटा। उसने भागकर अपनी जान बचाई । बाईक भी क्षतिग्रस्त कर दी। बाद में मौके पर लोगों की भीड़ लगते देख हमलावर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है। फिलहाल हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

Check Also
Close