गांधी पार्क में मिले शव की अल्मोड़ा निवासी पंकज के रूप में हुई शिनाख्त

दोस्त के साथ आया था 12 मई की रात
रुद्रपुर। मंगलवार शाम को गांधी पार्क में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को गांधी पार्क में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को मोर्चरी भिजवा दिया। चौकी प्रभारी बाजार जितेंद्र सिंह खत्री ने बताया कि शव शिनाख्त अल्मोड़ा के देवली लोधिया निवासी 29 वर्षीय
पंकज सिंह लटवाल पुत्र पूरन सिंह के रुप में हुई। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद परिजन यहां पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक का छोटा भाई गोविंद सिंह ने पुलिस को बताया कि भाई गांव के ही निवासी दोस्त के साथ 12 मई की रात को आया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।
