खटीमा पहुंचे सीएम धामी, जनता की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सीएम ने बनबसा जाते समय सनिया नाला वनबसा का निरीक्षण किया,वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार खटीमा पहुंचे । मुख्यमंत्री लोहिया हेड हेलीपैड पहुंचने पर जिलाधिकारी, एसएसपी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेलीपेड व लोहिया हेड कैम्प कार्यालय में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। सीएम वनबसा जाते समय सनिया नाला वनबसा का निरीक्षण किया। इस दौरान जनता ने सीएम को बताया कि सनिया नाले में बड़े मगरमच्छ होने से क्षेत्रवासियों को खतरा बना रहता है,जिस पर मुख्यमंत्री ने मौक पर वन विभाग के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रमेश चंद्र जोशी, आईजी रिद्धिम अग्रवाल,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम खटीमा रविन्द्र बिष्ट, सीओ आरडी मठपाल सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
