सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलका कर उत्पात मचाने वाले एसएसपी की रडार पर,241 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

सड़क किनारे, वाहनों में सार्वजनिक स्थानों पर, शराब ठेकों के बाहर शराब पीने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
241 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान, कड़ी हिदायत दी
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो सो से अधिक शराब पीने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस कार्रवाई के बाद हिदायत भी दी। शनिवार की रात जनपद पुलिसकर्मी ने ऐसे लोगों के खिलाफ व्यापक स्तर पर चेकिंग आभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थान, शराब के ठेके के बाहर शराब पीने वालों व शराब पीकर उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पलिस ने कार्रवाई करते हुए 241 लोगों को हिरासत में लिया और पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई करते जुर्माना लगाया। एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि सड़क किनारे वाहन खड़ा कर शराब पीने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उपद्रव मचाने वालों पर व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों को ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 241 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शराबियों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
