Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

काशीपुर पहुंची आईजी कुमाऊं ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विवेचनाओं की गुणवत्ता पर पुलिस विशेष ध्यान दें

रुद्रपुर। गुरुवार को आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल काशीपुर एसपी कार्यालय पहुंची। यहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारियों,इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आईजी ने कहा कि प्रदेश भर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार और पुलिस प्रसाशन लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि उसी क्रम में वह काशीपुर पहुंची पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद के सभी सीओ,सभी इंस्पेक्टरों के साथ बातचीत की गई। उनका फोकस यही है कि जो विवेचनाएं है उनकी गुणवत्ता पर हम लोग ध्यान दे और पुलिस जो है जस्टिस डिलीवरी सिस्टम का एक विंग है। उन्होंने कहा कि आज जांच अच्छे तरीके से पूरी करें और उसके बाद अभियुक्त को सजा मिले,सही मायने में न्याय दिला पाए, इसलिए प्रयास है जो पुराने केसो के सम्बंध में समय समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा समय समय पर निर्देश दिए गए है। ऐसे केस जो न्यायालय में ट्रायल पर है,उनको राजपत्रित अधिकारी द्वारा निरंतर प्रभावी पैरवी करते हुए उसको केन्वेनसिंग की तरफ लेकर जाया जाए और नोटिस की तामीली समय पर हो इसका प्रभावी सुपरविजन हो,उसके लिए केस आफिसर टीम को दोबारा से जनपद ऊधम सिंह नगर में प्रभावी करेंगे। महिला संबंधी अपराधों में निरंतर वृद्धि हो रही है। उसके लिए एक अपील है सभी अभिभावकों,स्कूल के अध्यपको से की अगर बच्चे या बच्चियां सोशल मीडिया का एक्सेस कर रहे है तो कंही पर एक मॉनिटरिंग हो,कंही वो अज्ञात लोगों के संपर्क में तो नही आ रहे है और अगर सोशल मीडिया के माध्यम से आ रहे है तो उनसे मिलने तो नही जा रहे है, क्योंकि किसी भी प्रकार का फ्राड या क्राइम उनके साथ हो सकता है। एक तरफ हमारी अपील अभिभावकों के साथ अध्यापको के साथ ही साथ पुलिस को निर्देश है अगर ऐसे अपराध के बारे में हमे जानकारी मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास करें।

Check Also
Close