Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

उत्तराखंड की एसटीएफ एएनटीएफ यूनिट की जनपद में बड़ी कार्रवाई

ज्वाइंट ऑपरेशन में अन्तर्राज्यीय हाथी दांत गिरोह का पर्दाफाश,खटीमा क्षेत्र से हाथी दाँत के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर दबोचा

रुद्रपुर। देश में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अंतराज्यीय हाथी दांत गिरोह का पर्दाफाश किया गया। टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर हाथी के दो दांत बरामद किए। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि सीओ एसटीएफ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में एसटीएफ की एएनटीएफ व वन रेंज खटीमा,फारेस्ट सुरक्षा दल की संयुक्त टीम की एक ज्वांइट ऑप्रेशन में खटीमा क्षेत्र से 1 अन्तर्राज्यीय वनजीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसने कब्जे से 2 अदद हाथी दांत बरामद किये। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था।एसएसपी एसटीएफ ने बताया गया कि उत्तराखंड एसटीएफ ने जनपद के वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी है। इस दौरान 1 शातिर वन्यजीव तस्कर को 2 हाथी दाँत के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तस्कर लम्बे समय से उत्तराखंड, यूपी के सीमावर्ती जनपदों और नेपाल में वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ को मिल रहा था। एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्रवाई के लिए लगाया गया था। तस्करों का भारी मात्रा में वनजीव अंगो के साथ खटीमा क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर टीम ने तत्काल फारेस्ट रेंज टीम  से सम्पर्क किया और साथ लेकर खटीमा क्षेत्र में 1 वन्यजीव तस्कर को दो हाथी दांत के साथ पकड़ लिया। इस हाथी का शिकार कब कहाँ किस जंगल में किस तरह किया गया, इस संबंध में जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाथी जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है। पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध खटीमा छेत्र में वन्यजीव अधिनियम वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसएसपी ने जनता से भी अपील की है कि ऐसे गिरोह की जानकारी एसटीएफ को दें। ताकि अंकुश लगाया जा सके।

गिरफ्तार अभियुक्त
उत्तम सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी नागवनाथ थाना खटीमा।

गिरफ्तार करने वाली टीम में
उत्तराखण्ड एसटीएफ के निरीक्षक पावन स्वरुप,विपिन जोशी,एसआई विनोद जोशी,हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह,महेन्द्र कुमार, किशोर गिरी,इसरार,वीरेंद्र चौहान,जीतेन्द्र कुमार,मोहित समेत फारेस्ट टीम रेंजर नविन रैखवाल,धन सिंह अधिकारी,दिनेश चंद्र पंत,निर्मल रावत,भूपाल सिंह जीना आदि शामिल रहे।

Check Also
Close