एसटीएफ की मैनुअल पुलिसिंग का दिखा कमाल,बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में वांछित 25 हजार के ईनामी बाबा अनूप सिंह थाना श्यामपुर क्षेत्र, हरिद्वार से गिरफ्तार

तरसेम सिंह हत्याकांड के बाद से भूमिगत हुए अनूप सिंह की तलाश में एसटीएफ ने कई राज्यों में की थी छापेमारी,तरसेम सिंह हत्याकांड में ये 10वीं गिरफ्तारी
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड के डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश पर राज्य में समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने सभी टीमों को राज्य के ईनामी और गैंगस्टर पर कड़ी कार्रवाई को निर्देशित किया। मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने जनपद हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र से एफआईआर संख्या 83/24 धारा 120बी, 302, 34, 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम में थाना नानकमत्ता से वांछित ईनामी अनूप सिंह पुत्र सरदार रामसिंह निवासी नवाबगंज थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी हाल निवासी ग्राम रतनपुरा प्रेमनगर थाना गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया। अनूप सिंह पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च 24 को डेरा कार सेवा नानकमत्ता के डेरा प्रमुक जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह का कुछ व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस सम्बन्ध में नामजद थाना नानकमत्ता में एफआईआर नंबर 83/24 धारा 120बी, 302, 34, 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में 9 अपराधी पकड़े गए थे। उनका साथी बाबा अनूप सिंह तभी से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि बाबा अनूप सिंह की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड के अलावा कई अन्य राज्यों में तलाश की थी। कहीं पता नहीं चला। एसटीएफ टीम फरार ईनामी अनूप सिंह की गिरफ्तारी को लगातार तलाश में जुटी थी। इसी बीच हरिद्वार के थाना श्यामपुर में होने की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ टीम ने मौके पर पहुंच बाबा अनूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी पुलिस टीम में निरीक्षक अबुल कलाम,यादविंदर सिंह बाजवा,एसआई विद्या दत्त जोशी, एएसआई संजय मेहरोत्रा,हेड कांस्टेबल सजॅय कुमार,हेड कांस्टेबल महेन्द्र नेगी,हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र चौहान,मोहन असवाल, बल्लभ आदि शामिल रहे।