डीएम ने जनपद में विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण को दिये

रूद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैंप कार्यालय में बैठक लेते हुए जनपद में विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण को दिये। उन्होंने कहा कि जनपद के सीमा क्षेत्रों में कट रही कॉलोनियां व बसावट पर पैनी नजर रखने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिये। डीएम ने कहा कि जो क्षेत्र प्राधिकरण के अन्तर्गत आते है उन क्षेत्रों में भू-खण्डो का पंजिकरण प्राधिकरण में व जो प्राधिकरण से बाहर आते है उन भूखण्डो/कॉलोनियों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से रेरा में कराने के निर्देश दिये।नगरीय क्षेत्रों में हाउस टैक्स भू स्वामित्व का अधिकार नही देता है। इसलिए प्रोपर्टी रजिस्टर अथवा खतौनी देखकर ही रजिस्ट्री करने के निर्देश सब रजिस्ट्रारो को दिये। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी, सब रजिस्ट्रार को नगर निकाय अधिकारियों के साथ बैठकर प्रोपर्टी रजिस्टर देखने के निर्देश भी दिये।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, एडीएम अशोक कुमार जोशी, एसडीएम मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, ओसी गौरव पांडेय,सहायक आयुक्त निबंधन सुधांशु त्रिपाठी, सभी सहायक निबंधक समेत उप जिलाधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।