Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

रम्पुरा में बच्चों पर फायरिंग करने वाले चिह्नित आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

तमंचा और कारतूस बरामद, कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई

रुद्रपुर। एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी और सीओ सिटी प्रशांत कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुद्रपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में रुद्रपुर पुलिस ने रम्पुरा क्षेत्र में बच्चों पर फायरिंग करने वाले चिह्नित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि 28 अप्रैल 25 को रम्पुरा वार्ड 22 निवासी राकेश पुत्र बनवारी लाल ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान फायरिंग करने वाले चिह्नित किए और शुक्रवार देर शाम चिह्नित आरोपी अर्जुन पुत्र हरिशंकर और दीपक पुत्र उदल, निवासी वार्ड नंबर 22, बाल्मिकी मंदिर के पास, रम्पुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार कहां से और किससे खरीदा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रम्पुरा प्रदीप कुमार,महेंद्र कुमार, गणेश धानिक,अमित कुमा आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Check Also
Close