Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

थाना पाटी पुलिस ने 728 ग्राम चरस के साथ तस्कर कोगिरफ्तार किया

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ चंपावत पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा सीओ चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चम्पावत के थाना पाटी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कलनागाड़ क्षेत्र से पननाथ पुत्र गंगानाथ, निवासी ग्राम तोक बन्तोला, कचलाकोट, थाना मुक्तेस्वर, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 728 ग्राम चरस बरामद की। थाना पाटी में अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस टीम में प्रभारी थाना पाटी मनीष खत्री,एएसआई अनंत राम,हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्,हेड कांस्टेबल प्रकाश कठायत,बसंत पांडेय आदि शामिल रहे।

Check Also
Close