Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राजनीति

गन्ना मंत्री सौरभ से पूर्व विधायक शुक्ला ने मुलाकात की,गन्ना किसानों और चीनी मिल कर्मचारियों के मुद्दों पर की विस्तृत चर्चा

रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा से सितारगंज स्थित उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान पेराई सत्र के दौरान गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक शुक्ला ने गन्ना किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय पर भुगतान से न केवल किसानों को राहत मिली है, बल्कि इससे क्षेत्र की कृषि व्यवस्था को भी मजबूती मिली है। मुलाकात के दौरान चीनी मिल कर्मचारियों से संबंधित कई वर्षों से लंबित समस्याओं पर भी गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कर्मचारियों के वेतन, पदोन्नति, सेवा सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों को विस्तार से गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के समक्ष रखा और इनके शीघ्र समाधान हेतु आग्रह किया।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सभी उठाए गए विषयों को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और कर्मचारियों दोनों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और शीघ्र ही इन समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी।
इस दौरान दिनेशपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि काबल सिंह, किसान मोर्चा जिला मंत्री धीरज सिंह, दर्जा मंत्री खतीब अहमद मौजूद थे।

Check Also
Close