Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राजनीति

घरेलू गैस,पेट्रोल–डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में भाकपा माले का प्रदर्शन,केंद्र सरकार का पुतला फूंका

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

रुद्रपुर। भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस पर पचास रुपए और पेट्रोल डीजल की कीमतों में दो रुपए वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला भी दहन किया। इस दौरान संगठन के जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि पहले से ही महंगाई से जनता त्रस्त है और केंद्र सरकार ने घरेलू गैस पर पचास रुपए वृद्धि करके मोदी सरकार ने आम जनता की जेब पर डाका डालने वाला काम किया है।गरीब जनता के मासिक बजट को बिगाड़ने का काम करेगा। पेट्रोल डीजल में भी वृद्धि का फैसला तब लिया गया है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस के दाम निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। भाजपा की मोदी सरकार के लिए आम जनता का हित कोई मायने नहीं रखता।वरिष्ठ नेता ज्ञानी सुरेन सिंह ने कहा कि खाद बीज बिजली दरों के बढ़े दामों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर और डीजल के दामों में की गई बढ़ोत्तरी किसानों के लिए नई परेशानी बनेगी। अनिता अन्ना ने भी केंद्र सरकार की नीतियों को जनता विरोधी बताया।उन्होंने केंद्र सरकार से घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ाई गई कीमत को वापस लेने की मांग की। इस दौरान ललित मटियाली, आइसा नेता धीरज कुमार, ज्ञानी सुरेन सिंह, अनिता अन्ना, गीता पासवान, पुष्पा देवी, पूनम, जगजीत कौर, दर्शन सिंह, चंद्रप्रभा, अखिलेश सिंह, विजय शर्मा, नीलम देवी, नरेश कुमार, रंजनआदि मौजूद रहे।

Check Also
Close