Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

जिसने मचाया चोरी का शोर,वही निकला चोर,पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदिरा कालोनी में स्थित बजरंग ज्वैलर्स के यहां गिरवी रखे जेवरात,1 अप्रैल को आरोपी ने ही दी थी चोरी सूचना,2 अप्रैल को दर्ज हुई थी रिपोर्ट दर्ज,22 मार्च को ही जेवरात घर से पार किए थे

रुद्रपुर। पुलिस की जांच में वादी ही चोर निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जिस ज्वैलर्स की दुकान पर जेवरात बेचे हैं, पुलिस ने उसे भी नामजद किया है। पुलिस के मुताबिक इंदिरा कालोनी गली नंबर 4 निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 31 मार्च को पिता विनोद कुमार एक निजी अस्पताल अल्ट्रासाउंड कराने गए। दूसरे दिन मां के साथ अस्पताल गया और वापस आया तो कमरे का ताला टूटा था। कमरे में रखा बख्शा और अटैची का भी ताला टूटा था। उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने अभिषेक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह कर रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जांच में कोई बाहर का चोर नहीं निकला, बल्कि वादी ही चोर निकला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने घर से हुई चोरी की घटना को स्वयं ही अंजाम देने की बात कबूल की। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने जिस ज्वैलर्स की दुकान पर जेवरात बेचे हैं , उससे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसे भी अपनी जांच में नामजद किया है। ज्वैलर्स स्वामी को कोतवाली बुलाया है। समाचार लिखे जाने पुलिस की कार्रवाई जारी थी। बता दें कि वादी ने चोरी के खुलासे के लिए पुलिस को परेशान कर दिया। एसएसपी के पास तक शिकायत करने पहुंच गया। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है और उस पर बहुत कर्जा हो गया। कुछ जेवरात बाईक की टूल बाक्स में मिलें और कुछ जेवरात  ज्वैलर्स के पास  गिरवी रखे हैं, कोतवाली बुला कर पूछताछ की जाएगी।

Check Also
Close